Bhagalpur News:कांग्रेस की बैठक, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य डॉ जावेद हुए शामिल


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय दीप नगर भागलपुर में मांगलवार को कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य एवं लोकसभा में सचेतक किशनगंज सांसद डॉक्टर जावेद का आगमन हुआ। जहां उनका स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर परवेज जमाल ने की। इस दौरान सांसद जावेद साहब ने कहा कि भाजपा का इस कदर सिंदूर बाँटना उचित नही है। सिंदूर देने का हक सिर्फ उस महिला के पति को है‌। उन्होंने पाकिस्तान से अचानक सीज फायर पर भी सरकार के उपर सावल खड़े किये। वहीं भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण झा ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अनुसार जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर कांग्रेस के सभी विधानसभा में प्रत्याशियों को टिकट दिया जाना चाहिए। जिस तरह से आज बिहार सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। कानून व्यवस्था पूरी तरफ बदहाल है। बिहार में नीतीश कुमार का जंगल राज टू दिख रहा है। इन सभी बातों को रखते हुए भागलपुर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में किस तरह से कांग्रेस पार्टी का योगदान होगा। इस सभी बातों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में ए०आई०सी०सी० सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा, कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा, सुरेश मोहन झा, डॉक्टर शंभू दयाल खेतान तथा कार्यक्रम में आए हुए किशनगंज के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष सहित सैकड़ो वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने अपनी-अपनी विचार व्यक्त किए एवं कांग्रेस पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर सुझाव दिया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें