हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार, 15 जून को रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में धन्यवाद रैली-उद्घाटन व शिलान्यास समारोह सहित जिला जेल भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ इस रैली में केंद्रीय मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती आरती राव, तथा रेवाड़ी के विधायक श्री लक्ष्मण यादव भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त हरियाणा के अनेको विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस भव्य रैली में भाग लेंगे।
शनिवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी हेमेंद्र मीणा व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली ने समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अध्यक्ष डा० वंदना पोपली ने बताया कि मुख्यमंत्री की धन्यवाद रैली की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है तथा सभी तैयारियां का जायजा ले लिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना पोपली ने बताया कि यह रैली विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिले व्यापक जनसमर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त करने हेतु आयोजित की जा रही है। रैली में बड़ी संख्या में आमजन, कार्यकर्ता और समर्थकों के शामिल होंगे। यह धन्यवाद रैली भाजपा के संगठनात्मक संकल्प, विकास की प्रतिबद्धता और जनसेवा की भावना को और मजबूती प्रदान करेगी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने भी मीडिया से बात की और सीएम की रैली की तैयारियों के बारे में बताया।
डॉ वंदना पोपली ने आमजन से अपील किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में बढ़ चढ़कर भाग ले।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें