ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भगवान श्री परशुराम जयंती मनाए जाने एवं विभिन्न एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि 30 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाई जाएगी।जिसका शुभारंभ मंगलवार 29 अप्रैल को प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मौहल्ला व बाजारों से निकाली जाएगी तथा बुधवार 30 अप्रैल को प्रातः 8 बजे हवन यज्ञ का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में समाज के युवाओं को आगे लाने के लिए एक युवा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन भी रविवार 27 अप्रैल प्रातः 9 बजे किया जाएगा।जिनकी तैयारियों के लिए महासचिव जयकुमार कौशिक, उपप्रधान दीपक मुदगिल, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, कार्यालय मंत्री महेश वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य मनीष जोशी व पूर्व युवा संगठन प्रधान कपीस शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में सभा के उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, महासचिव जयकुमार कौशिक, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, मैनेजर हेमन्त भारद्वाज, प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, कार्यालय मंत्री दिनेश वशिष्ठ, महेश वशिष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवाड़ी, दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, प्रकाश चंद भारद्वाज, मनोज वशिष्ठ उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें