Bhagalpur news:बिरला ओपन माइंड्स स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिरला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर में नए सत्र के बच्चों नर्सरी एवं केजी (के1 और के2) की पहली कक्षा का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने अपने नन्हें, डरे और सहमें कदमों के साथ कक्षा में प्रवेश किया। परन्तु कक्षा में प्रवेश करते हो शिक्षिकाओं ने भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों से बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया। उनके लिए तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया। बच्चों के प्रथम दिन को यादगार बनाने के लिए विद्यालय में जोकर को बुलाया गया।
जोकर ने अपनी तरह-तरह की कलाओं से बच्चों को खूब हंसाया। बच्चों को स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से कविताएँ और कहानियाँ भी सुनाई गई। जिससे की बच्चों का सारा ध्यान कक्षा में ही बना रहा। जो बच्चे रोते हुए विद्यालय में आए थे, वही बच्चें कुछ ही क्षण के बाद अपने अभिभावकों के साथ हँसते, खेलते और यह कहते हुए पाए गए कि मुझे विद्यालय बहुत अच्छा लगा मैं कल फिर आऊँगा। मेरा स्कूल बहुत अच्छा है। कक्षा के अंत में प्राचार्य श राकेश कुमार सिंह ने कहा की इन्हीं हसते चेहरों से हमारा दिन बन जाता है और जब हम ये देखते हैं की बच्चे ख़ुशी ख़ुशी विद्यालय प्रांगण से निकल रहे हैं तो हमारे शिक्षकों को उनकी मेहनत सफल होती लगती है| विद्यालय के नए सत्र की शुरुआत के लिए निदेशक राजीव रंजन ने सभी को बधाइयाँ दीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें