Bhagalpur news:मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के कहलगांव विधान सभा के गोराडीह प्रखंड स्थित दामूचक पासवान टोला में सोमवार बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती आप सबकी आवाज राष्ट्रीय आसा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह कहलगांव विधान सभा प्रभारी प्रसेनजीत कुमार सिंह उर्फ हंसल सिंह के नेतृत्व में मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर हंसल सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब एक अच्छे वकील, अर्थशास्त्री के साथ-साथ राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक भी थे। बाबा साहब हमेशा समानता, न्याय और आत्म सम्मान के बारे में बात करते थे। वह मानते थे कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसके जन्म से नहीं उसकी योग्यता और मेहनत से तय होना चाहिए। इस मौके पर गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार यादव, युवा अध्यक्ष पंकज पासवान, युवा नेता चिराग सिंह, समाजसेवी संजय कुमार, कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें