रेवाड़ी की सीआईए धारूहेड़ा टीम के इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने कुतुबपुर निवासी एक युवक का अपहरण कर जबरन पैसे वसूलने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला नूंह के तावडू के बैंक कॉलोनी निवासी शेखर, जिला सोनीपत के खरखौदा के वार्ड नं 6 निवासी अरजी उर्फ हरजीत व जिला महेंद्रगढ़ के माता मसानी चौक निवासी अंकित उर्फ महेंद्रगढीया के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की रेलवे विभाग में कार्यरत मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी गौरव ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 23 फरवरी को वह अपनी टाटा पंच कार में अपने दोस्तों के साथ अलवर में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था। जो रात्रि में अलवर से वापस आने के बाद वह अपने दोस्तों को छोड़ने के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर गया था। रेलवे स्टेशन से वापिस आते समय कुछ दूर चलने पर उसने लघुशंका के लिए अपनी गाड़ी रोकी तो चार सशस्त्र बदमाशों ने उसको गाड़ी सहित अगवा कर लिया। हथियार के बल पर बदमाशों ने जबरन उससे, उसके दोस्तों से 15 हजार रुपये फोन-पे पर डलवा लिए। बदमाशों ने उससे सोने की चेन, अंगूठी व एटीएम कार्ड छीन लिए। बाद में उसे पटौदी ले जाकर चेन व अंगूठी 70 हजार रुपये में उससे गिरवी रखवा दिए। पैसे लेकर यह लोग उसे राजस्थान के अलवर और जयपुर की ओर ले गए। अलवर के पूरव गांव के पास इन लोगों ने एक लूट के इरादे से एक कार चालक पर गोली चलाई, जबकि जयपुर के आगरा रोड पर भी स्विफ्ट कार चालक पर फायर किया। जो आरोपी उसे 28 फरवरी की रात को गाड़ी सहित रेवाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान उसके घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी ने दिनांक 25 फरवरी को थाना रामपुरा में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया दिया था। जिस पर पुलिस ने उपरोक्त मामले में अपहरण व जबरन वसूली सहित विभिन्न धाराओ को इजाद करके जांच शुरू की थी। जो इस मामले में सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने मामले में संलिप्त तीन आरोपी जिला नूंह के तावडू के बैंक कॉलोनी निवासी शेखर, जिला सोनीपत के खरखौदा के वार्ड नं 6 निवासी अरजी उर्फ हरजीत व जिला महेंद्रगढ़ के माता मसानी चौक निवासी अंकित उर्फ महेंद्रगढीया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल,4 मैगजीन,16 जिन्दा रोंद व 4 खोल बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें