आज पुराने डीआरडीए कैंपस गोड्डा के प्रशिक्षण हॉल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा, महागामा के शिक्षक रीतेश रंजन बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन गोड्डा आनंद कुमार झा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सुभाष अनुराग एक्का उपस्थित थे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि इस अभियान में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जेंडर समावेशन, दहेज प्रथा, रोड सेफ्टी, बाल विवाह, सामाजिक भावनात्मक शिक्षण शामिल हैं।
वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि हमारे शिक्षकों ने स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में बेहतरीन काम किया है। शिक्षक रीतेश रंजन ने कहा कि ये अविस्मरणीय क्षण है, गौरवान्वित हूं। ये सम्मान समर्पित है मेरे सभी साथी शिक्षकों को जिन्होंने हर हमेशा हमें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय के सभी बच्चों को। सम्मान मिलने के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है।
सम्मान समारोह में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी महागामा मनोज कुमार बालहंस, पथरगामा के मुo कमालुद्दीन, शिक्षक शाह आलम, विनोद कुमार गुप्ता, तौहीद आलम, संगीता कुमारी समेत जिले के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें