रेवाड़ी-कप्तान सुशील कुमार भारतीय सेना में 28 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर अपने घर जाने से पहले रेजांगला युद्ध स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।
कप्तान सुशील कुमार 26 फरवरी 1997 को सेना में भर्ती होकर रानीखेत में अपनी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 13 कुमाऊं रेजांगला बटालियन में पोस्टिंग गये, आपने आपरेशन मेघदूत सियाचिन ग्लेशियर, आपरेशन विजय (कारगिल), आपरेशन रक्षक (जम्मू कश्मीर), आपरेशन फाल्कन (अरुणाचल)और यू एन मिशन इथोपिया में अपनी सेवाएं प्रदान की। भारतीय सेना में सराहनीय कार्य करते हुए इसी साल 26 जनवरी को ही आपको आनरेरी कमीशन प्राप्त हुआ ।
आज 01 मार्च को भारतीय सेना से सेवा निवृत्त होकर अपने पैतृक गांव राम नगर (चरखी दादरी) जाते हुए रेजांगला-जलूरा शौर्य समिति के राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, कप्तान हरिओम यादव, कप्तान रविन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर धर्म देव यादव, सूबेदार मेजर सुखवीर सिंह यादव, हवलदार गजराज यादव टीम द्वारा स्मारक पर फूल माला पहना कर उनका अभिवादन कर समिति के कार्य से जुड़ने का निमन्त्रण भी दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें