Bhagalpur news:बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में इफ्तार पार्टी का आयोजन


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के दिलगौरी ईदगाह मैदान प्रांगण में रविवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के घटक दलों कांग्रेस, राजद और सीपीआई द्वारा भव्य दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार पार्टी में सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रोजेदार व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। मौके पर उपस्थित सभी रोजेदारों ने देश में अमन व चैन के लिए दुआएं मांगी और सामाजिक सोहार्द का संदेश दिया। इस मौके पर रोजेदारों ने बताया कि यह पाक महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर खास रहमत बरसाता है । जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है, अल्लाह उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में दावत ए इफ्तार का भव्य आयोजन कभी भी नहीं किया गया था। लेकिन आज महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन यादव के द्वारा यह इफ्तार दावत देकर आपसी भाईचारे का बहुत बड़ा पैगाम दिया गया है ।

इस मौके पर सुल्तानगंज विधानसभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी एवं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि इन दिनों पवित्र रमजान का महीना दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। रमजान का यह पाक महीना न केवल इबादत का समय है, बल्कि यह एकता, भाईचारे और साझा सुख-दुख का प्रतीक भी है। इसी भावना के साथ, सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में दो विशेष इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रोजेदारों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि संविधान की भावना को बनाए रखते हुए, इफ्तार पार्टी का उद्देश्य न केवल रोजेदारों को एकत्र करना है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता को भी बढ़ावा देना है।




Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें