Godda News:नम आंखों से छात्रों ने दी मां शारदे को विदाई
जोहार गोड्डा: सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय रमला में छात्रों के द्वारा मंगलवार को मां सरस्वती के प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा सम्पन्न हुआ ।यह पूजा इस मायने में खास रहा कि कोरोना काल से ही विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन स्थगित था।इस वर्ष विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने पूजा के आयोजन की जिम्मेदारी संभाली ,जिसमें वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों और विद्यालय परिवार ने भी सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया।प्रतिमा विसर्जन में शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ छात्र ओम कुमार,प्रिंस कुमार,विक्रम कुमार, शिवम कुमार ,प्रभु पूर्वे ,अंकित कुमार छात्राओं में जुली कुमारी,शबनम कुमारी, प्रिया कुमारी ,निशा कुमारी ,चंचला कुमारी,काजल कुमारी,निभा कुमारी,अंशु कुमारी,काजल कुमारी,गौरिका कुमारी राजननंदिनी उपस्थित रही ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें