Godda News: ग्रैंड फिनाले में स्थानीय प्रतिभाओं ने मचाया धमाल




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह समारोह के तहत शुक्रवार की छठी शाम स्थानीय गांधी मैदान के कला - संस्कृति मंच पर विभिन्न विद्यालय एवं संस्थानों द्वारा गत 27 जनवरी से लेकर 01 फरवरी तक प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों से कुल 39 श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन कर ग्रैंड फिनाले में उनकी पुनर्प्रस्तुति हुई। इन पुनर्प्रस्तुतियों में से पुनः श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन कर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया।

अतिथियों का स्वागत गुरुकुल डांस एकेडमी की बच्चियों ने स्वागत नृत्य से किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा ने बताया कि समूह नृत्य विधा की शास्त्रीय शैली में बेथेल मिशन स्कूल को प्रथम, भारत भारती को द्वितीय तथा मधुस्थली को तृतीय पुरस्कार मिला।देशभक्ति शैली का प्रथम पुरस्कार टेंडर हर्ट को, द्वितीय जीसस एंड मेरी इंग्लिश कॉन्वेंट स्कूल को जबकि तृतीय स्थान का पुरस्कार ज्ञानस्थली को मिला।

समूह लोकनृत्य में डॉन बोस्को पहले स्थान पर, ज्ञानस्थली दूसरे और एस आर पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप बॉलीवुड में प्रथम पुरस्कार गुरुकुल डांस एकेडमी को, द्वितीय पुरस्कार डी डांस एकेडमी को तथा तृतीय पुरस्कार नव प्रभात मिशन स्कूल को मिला। युगल नृत्य का प्रथम पुरस्कार पी एंड डी डांस एकेडमी को, द्वितीय पुरस्कार सी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स को जबकि तृतीय पुरस्कार झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय को मिला। एकल शास्त्रीय नृत्य का प्रथम पुरस्कार सेंट थॉमस की वैष्णवी को, द्वितीय पुरस्कार गुरुकुल डांस एकेडमी की पीहू श्रीवास्तव को तथा तृतीय पुरस्कार डॉल्फिन डांस एकेडमी की गार्गी रंजन को मिला। एकल गैर शास्त्रीय शैली नृत्य का प्रथम पुरस्कार सेंट थॉमस स्कूल की छात्रा सारा नयनन को, द्वितीय पुरस्कार अडानी पावर झारखंड लिमिटेड की खुशी कुमारी जबकि तृतीय पुरस्कार डॉन बोस्को स्कूल की सोफी को मिला। गायन विधा में समूह गायन का प्रथम पुरस्कार बेथेल मिशन स्कूल को जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भारत भारती पब्लिक स्कूल को मिला। एकल गायन का प्रथम पुरस्कार अपराजिता रॉय को, द्वितीय पुरस्कार भारत भारती की खुशी कुमारी को तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से साज के रूपेश यादव एवं भारत भारती के करण आर्यन को दिया गया। अभिनय का प्रथम पुरस्कार टेंडर हर्ट एवं रायना पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप में, द्वितीय पुरस्कार नव प्रभात मिशन स्कूल को तथा तृतीय पुरस्कार डॉन बोस्को स्कूल को मिला। वादन का प्रथम पुरस्कार तबला वादक आलोक कुमार को, द्वितीय पुरस्कार तबला वादक महावीर महतो को तथा तृतीय पुरस्कार भारत भारती के सिंथेसाईजर प्लेयर राहुल सोरेन को मिला। मोस्ट राइजिंग सिंगर अवार्ड साज म्यूजिकल स्कूल के नन्हें छात्र दक्ष राज को दिया गया। सभी विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि सह आयोजन समिति अध्यक्ष वैद्यनाथ उरांव तथा बतौर विशिष्ट अतिथि द्वय जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू एवं नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी आशीष कुमार ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य मनीष कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, ओम प्रकाश शुक्ला, सुनील मित्रा, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, प्रीतम गाडिया, नवल बिहारी झा, संगीता कुमारी, चंदन मित्रा, निरंजन यादव एवं निखिल झा के अलावा अन्य गणमान्य अतिथियों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी एकरामुल हसन, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", पत्रकार अनिमेष कुमार झा, समाजसेवी प्रसिद्ध एथलीट अमरेंद्र कुमार अमर, डॉन बोस्को पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित राय, नव प्रभात मिशन स्कूल के निदेशक प्रीतेश नंदन, जीसस एंड मेरी इंग्लिश कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अतुल्य भास्कर, संतोष कुमार ,आयोजन से जुड़े सहयोगी अखिल कुमार झा, मो. इंतेखाब आलम, सत्यकाम राहुल, नीतीश आनंद, शक्ति कुमार, पूजा सिधानवी एवं रोशनी सिधानवी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य मो. इस्लाम एवं मनीष कुमार सिंह ने बारी - बारी से किया। कार्यक्रम के दौरान उद्घोषक द्वय के अलावा अतिथि गायिका अंकिता दूबे के गायन को भी भरपूर सराहना मिली। ग्रैंड फिनाले में कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डीईओ मिथिला टुडू, नप पदाधिकारी आशीष कुमार, जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह एवं महागामा के प्रसिद्ध गायक एवं वादक उत्तम ठाकुर ने निभाई।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति