ऑल इंडिया रेलवे फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर देश भर के विभिन्न जोन और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में जयपुर जोन के सभी मंडलों और शाखा और सभी महत्वपूर्ण स्टेशनो पर रेल कर्मचारियों की मांगों के सन्दर्भ में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें रेवाड़ी स्टेशन पर गाडी सख्या-14321 पर प्लेट फॉर्म-1 पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में सरकार की दोगलापन नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अपनी निम्न मांगो के लिए नारेबाजी की गई।
1) आठवे वेतन आयोग हेतु कमेटी गठित की जाए।
2) UPS के अंतर्गत सुधार करके OPS के सामान सभी लाभ प्रदान किये जाए।
3) ट्रैकमैन साथियों को लेवल -6 तक पदोन्नत करने की नीति बनाई जाए।
4) रनिंग स्टाफ, लोको पायलट व गाडी प्रबंधक के किलोमीटर भत्तों में D.A. की रेट 50% वृद्धि होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है जबकि अन्य सभी प्रकार के भत्तो की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
5) इसके अलावा रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्तों में 70% भाग आयकर मुक्त होने के बाद भी कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं।
6) कारखानों से पदों के अन्यत्र स्थांतरण पर रोक लगाई जाए व कारखानों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।
7) ट्रैकमेन व मशीन स्टाफ को सभी मूलभूत सुविधाए दी जाए।
8) कैडर रीस्ट्रक्चर की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए।
9) आवश्यकतानुसार रेल आवासों का निर्माण किया जाए एवं रेलवे कॉलोनी के रख रखाव व मरम्मत की पर्याप्त व्यवस्था की जाए
10) टिकट चेकिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार रेस्ट रूम में सभी सुविधाएं प्रदान की जाए तथा अन्य मांगों के पूरा करने के सन्दर्भ में विरोध प्रदर्शन किया गया।
उपरोक्त प्रदर्शन का नेतृत्व देवेन्द्र यादव सहायक मंडल मंत्री NWREU, बीकानेर मंडल, मुकेश यादव, अध्यक्ष रेवाड़ी शाखा, कार्यकारी सचिव गुलशन कुमार, सहसचिव नवीन कुमार, संदीप गुर्जर, सर्वेश कुमार, पंकज घई, प्रमोद कुमार JE, मुख्य फार्मासिस्ट अवतार सिंह गिल, जयपाल जांगिड, टेकनीशियन कुलदीप, भवानी सिंह, MCF नरेश, धर्मसिंह , टेकनीशियन पवित्रे, कविता शर्मा, OS परमजीत यादव, अनूप यादव, क्लर्क संदीप, दिनेश, CBS दीपक यादव, मधुर मुद्गल और अन्य विभाग के भारी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें