देश भर में रविवार को 76 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। वहीं सरकारी कार्यालयों यूनियनों और संगठनों आदि ने अपने अपने स्तर पर झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया।
इसी कड़ी में रेवाड़ी रोडवेज डिपो परिसर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। डिपो के स्टेशन अधीक्षक जरनैल सिंह यादव ने बस स्टैंड पर धवजारोहण किया।
इस मौक़े पर रेवाड़ी बस स्टैंड ओमप्रकाश इंस्पेक्टर, प्रधान प्रवीण बालधन, प्रधान यशपाल यादव, सुप्रीडेंट आशा देवी, राकेश पुंशिका, रविन्द्र आरके सहित अनेक रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त 76वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता एवं विश्व के महान समाज सुधारक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन करते हुए कांग्रेस के युवा नेता एवं समाजसेवी एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल। इस मौके पर श्री सभरवाल ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके साथ टेकचंद सैनी, एडवोकेट अरुण यादव, रमेश ज्योतिवाल ज्योतरीवाल व अन्य मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें