वीपी दहिया रेवाड़ी राज्य सहसचिव भवन निर्माण श्रमिक संघ हरियाणा संबंधित AITUC व आल इंडिया ट्रेंड यूनियन कांग्रेस के जिला सचिव रेवाड़ी सभी श्रमिको को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए भगवान से प्रार्थना करते है कि सभी श्रमिको को स्वस्थ रखे और सभी श्रमिको की आयु लंबी करे।
आज ऑफिस पर सभी श्रमिको ने इकठ्ठा होकर वीपी दहिया के वर्ष 2024 में अच्छा कार्य करने पर आभार प्रकट किया और वीपी दहिया ने सभी श्रमिको का धन्यवाद किया और आनेवाले वर्ष 2025 में इससे भी अच्छा करने का निर्णय लिया वर्ष 2024 में वीपी दहिया ने काफ़ी लोगों कन्यादान सहायता, बच्चों को छात्रवृति सहायता, मेधावी छात्र वर्ती, साईकिल, औजार, सिलाई मशीन, लड़के की शादी सहायता, बीमारी सहायता और जिन श्रमिकों के बीपीएल कार्ड नहीं बने थे उन के बीपीएल कार्ड, बनवाए आदि कार्य वर्ष 2024 में श्रमिको के कार्य और आगे भी करते रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें