सूचना के आधार पर थाना प्रभारी महागामा ने एक टीम गठित कर शीतल गांव भेजा। टीम ने गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और 8mm KF लिखी एक गोली बरामद की गई। व्यक्ति के पास हथियार का कोई कागजात नहीं मिला। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
छापेमारी टीम में महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, पु०अ०नि० युगेश्वर उराँव, के साथ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम: संजय कुमार दास, उम्र 23 वर्ष, पिता राजेंद्र रविदास, ग्राम- शीतल (मालीचक), थाना- महागामा, जिला गोड्डा
बरामद सामान: 1. एक देशी कट्टा, 2. एक गोली (8mm KF लिखी), 3. हीरो कंपनी का मोटरसाइकिल (JH 17AA 9224)
- ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें