Godda News : गोड्डा काॅलेज मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

ग्राम समाचार: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र गोड्डा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी को गोड्डा कॉलेज गोड्डा के मैदान में किया गया. आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार, लेखापाल और कार्यक्रम अधिकारी राजा ठाकुर, जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक सिंह और क्लब के सदस्यों ने किया.
श्री कुश कुमार ने कहा कि युवाओं को खेलकूद में हमेशा अपने लगन मेहनत और कर्तव्य के साथ देश और अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए शुभकामनाएं दीं, राजा ठाकुर ने कहा हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है और जीतता वो है जो कोशिशें हजार बार करते हैं तो दीपक सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका देते हैं, बल्कि समाज में खेल एवं स्वास्थ्य के महत्व को भी उजागर करते हैं.
नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रखंड से आए हुए सभी विजेता समूह टीम को (फुटबॉल टीम- जर्सी सेट, फुटबॉल, नेट, कबड्डी टीम- जर्सी सेट, एंकलेट, निगार्ड और स्किपिंग रस्सी) समान वितरण किया गया. समान प्राप्त करने के बाद खिलाड़ियों में अलग ही जोश और उत्साह से भाग लिया.
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 6 प्रतिस्पर्धाओं में युवा ने शिरकत की। इसमें लड़कों के लिए समूह फुटबॉल प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़, लौंग जंप में भाग लिया जबकि लड़कियों के लिए समूह कबड्डी प्रतियोगिता, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग में भाग लिया. जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी विजेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में इन्हीं 6 प्रतिस्पर्धा में अपना परचम लहराया है, जिसमें प्रमुख विजेता:- 
फुटबॉल में- डी.डी.सी क्लब कदमा ठाकुरगंगटी के टीम को प्रथम और संत थॉमस गोविंदपुर, महागामा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
कबड्डी में- सुंदर पहाड़ी, असुनता हेंब्रम के टीम को प्रथम और बोआरीजोर, नमिता हांसदा के टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
400 मीटर दौड़ में- बलदेव ठाकुर को प्रथम, रामकुमार महतो को द्वितीय और श्रीधर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
200 मीटर दौड़ में- सवीना हांसदा को प्रथम, सुहानी मुर्मू को द्वितीय और सोनी मरांडी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
लंबी कूद में- शिवम मरांडी ने प्रथम, शेखर सोरेन ने द्वितीय और विपिन मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
स्किपिंग में- सुहानी मुर्मू ने प्रथम, रौशनी कुमारी ने द्वितीय और रानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

सभी विजेता टीम को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम विजेताओं को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. गोड्डा कॉलेज मैदान में आए हुए सभी प्रखंडों के खिलाड़ियों ने दर्शकों को एक पल के लिए भी इधर-उधर जाने का मौका नहीं दिया तो वहीं मैदान में दर्शकों की काफी उत्साह और भीड़़ देखने को मिला.
Share on Google Plus

Editor - ग्राम समाचार गोड्डा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति