Godda News : झारोटेफ जिला अध्यक्ष और जिला सचिव प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए धनबाद हुए रवाना
ग्राम समाचार: प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सह नववर्ष अभिनंदन समारोह, 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखण्ड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के गोड्डा जिला इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमार और जिला सचिव सुभाष चंद्र के नेतृत्व में जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद , मीना सोरेन ,जाहिदा खातून ,प्रिती प्रिया ,मुरारी प्रसाद शर्मा, रीतेश रंजन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए धनबाद के लिए हुए रवाना। जहां झारोटेफ के दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे। जिस बैठक में एक वर्ष की रणनीति पर विचार - विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में कई कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री का भी आने का कार्यक्रम निर्धारित है।प्रांतीय समिति, झारोटेफ एवं जिला समिति, झारोटेफ, धनबाद के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजक है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें