Godda News: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा माननीय मंत्रीजी का किया गया स्वागत



 ग्राम समाचार गोड्डा: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के गोड्डा जिला इकाई द्वारा  जिला अध्यक्ष शम्स परवेज़ एवं जिला सचिव आशुतोष पांडे के नेतृत्व में  माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंहजी का महागामा  स्थित कांग्रेस  के प्रखंड कार्यालय में स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया।जिला अध्यक्ष शम्स परवेज़ ने माननीय मंत्रीजी को माध्यमिक शिक्षकों के समस्याओं से भी अवगत कराया।इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष शम्स परवेज़ द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिनमें सभी कोटि के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को एम ए सी पी की प्रोन्नति, माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक  के पद पर 50% प्रोन्नति एवं 50% शिक्षण अनुभव 5 वर्ष के आधार पर सीधी भर्ती,सभी कोटि के उच्च विद्यालय में पुस्तकालय के संचालन हेतु लाइब्रेरियन एवं रात्रि प्रहरी का पद सृजन और नियुक्ति,अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों को  सरकारी  माध्यमिक शिक्षकों के समान सभी सुविधाएं देना,सभी माध्यमिक विद्यालयों में आदेशपाल के स्वीकृत पद पर पदस्थापन। माननीय मंत्रीजी ने कहा माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को जल्द ही मुख्यमंत्री और  शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखेंगी और इसका निराकरण हो उसके लिए प्रयासरत रहेंगी।  कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव आशुतोष पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इस दौरान  माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक  आलोक कुमार सिंह, उमाकांत शर्मा,कन्हाई सिंह,देवानंद रमानी,विश्राम प्रसाद,खालिद तमीज,मुकेश कुमार,मो तस्लीम,फ़िरदौस अंजुम,अमित कुमार, अखील अख्तर,मो असलम आजाद,साधना कुमारी और अर्चना कुमारी मौजूद रही।

Share on Google Plus

Editor - ग्राम समाचार गोड्डा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति