ग्राम समाचार,बोआरीजोर(गोड्डा)। ललमटिया काली मंदिर में रविवार को अलबेला संस्थान की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुकर्रम अंसारी ने की। इस दौरान संस्थान के पिछले कार्यकाल की समीक्षा की गई और कमेटी को पुनर्गठित कर नए सिरे से तैयार किया गया।
पुनर्गठन के तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से हिमांशु महतो को संस्थान का नया अध्यक्ष और रविशंकर महतो को सचिव बनाया गया।
संयोजक पद के लिए मुकर्रम अंसारी और जय किशन ने प्रस्ताव रखा, जिसके बाद ध्वनि मत से विशाल कुमार मंडल को संयोजक चुना गया। कमेटी का विस्तार नए अध्यक्ष की अगुवाई में किया जाएगा। सभी सदस्यों ने संस्थान की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में हिमांशु महतो, रवि शंकर महतो, जय किशन कुमार, गौतम रवानी, मनीराम पासवान, घनश्याम पंडित, शमशाद अंसारी, एमडी अफताब आलम, ब्रजेंद्र मरांडी, विशाल कुमार मंडल, अरुण मडैया, जावेद अंसारी, ध्रुव कुमार, रसोल बास्की, लखविंदर लोहार सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में हिमांशु महतो, रवि शंकर महतो, जय किशन कुमार, गौतम रवानी, मनीराम पासवान, घनश्याम पंडित, शमशाद अंसारी, एमडी अफताब आलम, ब्रजेंद्र मरांडी, विशाल कुमार मंडल, अरुण मडैया, जावेद अंसारी, ध्रुव कुमार, रसोल बास्की, लखविंदर लोहार सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें