झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेप) के तत्वावधान में महागामा प्रखंड परिसर स्थित गांधी सद्भावना स्थल में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर झारोटेफ के जिला संयुक्त सचिव सह अनुमंडल प्रभारी मुरारी प्रसाद शर्मा ने कहा कि गांधी के बताएं मार्ग पर चलकर ही विश्व शांति और मानव कल्याण संभव है। जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने कहा कि किसी की हत्या कर देने से उसके विचार नहीं मर जाते।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी ने कहा कि जब तक यह धरती यह दुनिया कायम है गांधी प्रासंगिक हैं और बने रहेंगे। आज के इस कार्यक्रम में नियाज अहमद, शहजाद अनवर, राजेंद्र पंडित, निलेश कुमार, सुनील पंडित, यथार्थ अनंत आनंद आदि उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार,गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें