रेवाड़ी की साइबर थाना पुलिस ने यूट्यूब से वीडियो हटाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव तिरवाड़ा निवासी मुनसाद के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी 2023 को शहर के मोहल्ला रामसरोवर निवासी दीपक कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई थी जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम राजेंद्र सिंह बताते हुए कहा था कि आपकी वीडियो वायरल हो गई है। आप यूट्यूब वालों से बात कर लो और उसने एक नंबर उनको दे दिया। इसके बाद उसने बताए नंबर पर बात की तो शातिर ने कहा कि उनकी वीडियो वायरल हो चुकी है और इसके पैसे लगेंगे। इसके बाद शातिरों ने एक फोन-पे अकाउंट का मोबाइल नंबर डाला जिस पर उन्होंने उससे 21220/- रुपए ट्रांसफर करा लिए। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाडी ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस मंगलवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला नूंह के गांव तिरवाड़ा निवासी मुनसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें