Bhagalpur news:विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय खरामा में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद विभिन्न विद्यालयों और मध्य विद्यालय खरामा के शिक्षकों ने मनोज कुमार को माला पहनाया। वहीं इस मौके पर मनोज कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में मेरा कार्यकाल लगभग 16 माह का रहा। इस दौरान मुझे शिक्षा समिति, शिक्षकों, बच्चों और ग्रामीणों का सहयोग मिलता रहा। मैं इस सहयोग के लिए सबों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने छोटे से कार्यकाल में विद्यालय के लिए बेहतर करने की कोशिश की। अब आगे का काम मेरा पद ग्रहण करने वाले शिक्षक करेंगे। इसके पूर्व मनोज कुमार ने विद्यालय प्रांगण में दो पौधे भी लगाए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सबों की आंखें नम हो गई। यह विदाई समारोह बहुत ही भावुक पल था। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, मध्य विद्यालय सरमसपुर के प्रधानाध्यापक अमरकांत मंडल, मध्य विद्यालय सारथ के प्रधानाध्यापक संजय सिंह, मध्य विद्यालय सतजोरी के प्रधानाध्यापक चंद्रभानू सिंह, संजीव सुमन प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय अगरपुर खास, पूर्व प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय खरामा देवेन्द्र कुमार, शिक्षक उमाशंकर कुमार, सर्वेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, देवाशीष कुमार, विनय कुमार, नवीन कुमार सिंह, ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, रंजीत ठाकुर, कृष्ण देव सिंह, विभास सिंह, छबिलाल सिंह सहित विद्यालय शिक्षा समिति के तमाम सदस्य, ग्रामीण और विद्यालय के बच्चे मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें