Rewari News :: पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में एल्युमिनी मीट पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन 22 दिसंबर को होगा

रेवाड़ी के गांव नैचाना स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में रविवार 22 दिसम्बर प्रातः 09:30 बजे पूर्व छात्र मिलन समारोह (एल्यूमिनी मीट) आयोजित की जाएगी। हर वर्ष की भांति इस समारोह में विद्यालय से पढे लगभग 2000 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही इस विद्यालय से जुड़े पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं को भी निमंत्रण दिया गया है। विद्यालय से पढे छात्र-छात्रा आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे- राजनिति, शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा, अभियांत्रिकी, प्रशासनिक सेवा तथा सेना आदि में नये-नये आयाम स्थापित कर रहें है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे अपने अनुभव सांझा करेंगे तथा विद्यालय में अध्ययनरत अपने छोटे भाई बहनों का मार्गदर्शन करेंगे। जनवि प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र-छात्रा देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी सेवाए दे रहे है। एल्यूमिनी मीट की परम्परा के अनुसार इस वर्ष बैच 2006 इस समारोह की समस्त गतिविधियों का संचालन करेगा। एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश यादव ने सभी पूर्व छात्र-छात्राओं से अपील की है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी सफलता सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें