ग्राम समाचार, खूँटी (राँची): खूँटी उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शुक्रवार को किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य एफपीओ के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और कृषि व्यवसाय को सशक्त बनाना है।
बैठक में उपायुक्त ने एफपीओ के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जानकारी लिया। साथ हीं सभी आहर्ता पूर्ण करने वाले समूह का चयन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ हीं उपायुक्त ने एफपीओ को मजबूती एवं प्रोत्साहन प्रदान करने, गुणवत्ता युक्त उत्पादक, बेहतर विपणन एवं औद्योगिकी तक पहुंच बनाने के विषय पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के अलावा एफपीओ एवं समूह के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट खूँटी (राँची)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें