Bhagalpur News:कबाड़ की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मोहल्ला स्थित एक कबाड़ी दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी फायर अग्निशमन टीम को दिया। सूचना के बाद एक-एक कर आधे घंटे में अग्निशमन विभाग के 6 बड़े वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि कबाड़ के दुकान के अंदर ज्यादातर टायर के रखे हुए थे। जिसके कारण आग ने भयावाह रूप लिया और कबाड़ दुकान के अंदर रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। एक बोलेरो भी दुकान के अंदर लगी हुई थी। वह भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। कबाड़ दुकानदार का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है। लोगों ने घटना की जानकारी हमें दी कि आपके गोदाम में आग लग गया है। जिसके बाद हम देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने लाखों रुपए के सामान जलने का आकलन किया है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें