Rewari News :: संविधान दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया



रेवाड़ी जिला भाजपा कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर लीगल सेल संयोजक अनूप धनखड़ की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और संविधान की प्रति को नतमस्तक होते हुए संविधान की अनुपालना करने का संकल्प लिया। इस दौरान  मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित  भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ. वंदना पोपली ने  कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था। 



संविधान सभा प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 125 वीं जयंती के अवसर पर 26 जनवरी 2015 को पहली बार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसके उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी। तभी से हर साल संविधान दिवस श्रद्धा और निष्ठा के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि  बाबा साहब भारत के संविधान के मुख्य शिल्पी रहे हैं। भारत के संविधान में सभी भारतवासियों के लिए अधिकार और कर्तव्यों का संपूर्ण समावेश है। सभी जाति, पंथ, सम्प्रदाय के लिए श्रद्धा व समान भाव का अधिकार है और इसी संविधान के आधार पर भारत देश लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं लीगल सेल संयोजक अनूप धनखड़ ने कहा कि बाबा साहब के बने संविधान में गरीब अमीर सब समान है। पीएम मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थ स्थल बनवाकर डॉक्टर अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता देश में घूम-घूमकर देश को जातियों में बांटने का षड़यंत्र कर रहे हैं। जिन्होंने 60 साल के कांग्रेस राज में संविधान की धज्जियां उड़ाईं, अब वो जातियों का विष फैलाकर वोटों की राजनीति कर रहे हैं। इस दौरान आए सभी कार्यकर्ताओ ने बाबा साहेब के चित्र  को पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर सचिव कुलदीप चौहान, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया सह प्रभारी प्रवीण शर्मा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहतास वाल्मीकि, महिला मोर्चा अध्यक्ष डा० कविता गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, नागेंद्र भारद्वाज, एडवोकेट कमल निम्बल, रविंद्र गुर्जर, राम सिंह छाबड़ी, नितिन वर्मा, राकेश यादव, भरत सिंह, गजेंद्र सिंह, सुमन यादव, किरण पोसवाल, प्रीतम ढिल्लों, प्रवीण नहचाना, धर्मेंद्र मोरवाल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें