Rewari News :: पंजाबी भवन में पंजाबी समाज रजिस्टर्ड संस्था की ओर से निःशुल्क वस्त्र वितरण सेवा शुरू



सामाजिक सरोकार की भावना से रेवाड़ी में पंजाबी समाज की ओर से एक और नई पहल की शुरुआत। संस्था की ओर से गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म वस्त्र वितरण सेवा शुरू। पंजाबी भवन में निःशुल्क विवाह, बुक बैंक के बाद से संस्था ने क्लोथिंग ड्राइव सेवा शुभारंभ किया गया।



ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जारी रखते हुए पंजाबी समाज ने पंजाबी भवन में रविवार को एक और अनोखी पहल की शुरुआत की है। संस्था की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क वस्त्र वितरण सेवा शुरू कर एक नई पहल की है। उल्लेखनीय है कि पंजाबी समाज वर्षों से पंजाबी भवन परिसर में निशुल्क पुस्तक बैंक, वैवाहिक सेवाएं, योगा सेंटर आदि सेवाएं सफलतापूर्वक चला रहा है और यह समाज द्वारा की गई एक नई पहल है। पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने बताया कि यह सेवा अब निरंतर जारी रहेगी जहां जरूरतमंद लोग हर रविवार को अपने साइज के अनुसार कपड़े ले सकते हैं और सप्ताह के किसी भी दिन लोग भवन परिसर में अपने कपड़े दान कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेवा समाज के सभी वंचित वर्गों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और उन्होंने लोगों से समाज के इस मिशन में सहयोग करने का आग्रह किया। आपको बता दे की रेवाड़ी में पंजाबी समाज रजिस्टर्ड संस्था की ओर से वर्ष 2021 में पंजाबी भवन में फ्री बुक बैंक का शुभारंभ किया था जो आज तक जारी है। बुक बैंक सेवा में कोई भी गरीब और जरूरतमंद छात्र छात्रा अपने अध्ययन के हिसाब से निशुल्क पुस्तक प्राप्त कर सकता हैं इसी प्रकार संस्था की ओर से समाज के गरीब और जरूरतमंद जोड़ो का पंजीकरण कर उनका विवाह कराया जाता है। अभी तक सैंकड़ों वैवाहिक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करवाकर संस्था की ओर से उनका विवाह करवाकर पुण्य का काम किया गया है। सामाजिक सरोकार की इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पंजाबी समाज संस्था की ओर से रविवार को पंजाबी भवन में निशुल्क गर्म वस्त्र वितरण सेवा शुरू की गई है। जिसके तहत कोई भी गरीब पंजाबी भवन से प्रत्येक रविवार को अपनी पसंद के कपड़े फ्री प्राप्त कर सकता है। संस्था के प्रधान सचिन मलिक ने दानदाताओं समर्थ लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उन्होंने यह सेवा शुरू कर दी है इसमें समाज के लोगों का योगदान जारी रहेगा साथ ही सर्व समाज से कोई भी समर्थ दानदाता सज्जन अपनी इच्छा अनुसार मौसम के हिसाब से वस्त्र संस्था को दान कर सकता है ताकि संस्था इस सेवा को आगे तक सुचारू रूप से जारी रख सके।



इस मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चुघ, रमेश सचदेवा, रोहित सचदेवा, दिनेश राजपाल, नरेश कालरा, संजय गेरा, जवाहर गांधी, भीमसेन गुलाटी, ओम प्रकाश खुराना, सुरेश मेंदीरत्ता, संजय गेरा, बोधराज चुघ, रमेश बठला, डॉ. एससी गेरा, दीपक वधावन, रमेश अरोड़ा, मोहन लाल तनेजा, घनश्याम कथूरिया, वेद प्रकाश कथूरिया, चंद्र शेखर अरोड़ा, रवि ठकराल, आदर्श अरोड़ा और कोषाध्यक्ष पीयूष अरोड़ा मौजूद रहे। पंजाबी समाज के प्रवक्ता डॉ. नवीन अदलखा ने बताया कि इस अवसर पर सभी जरूरतमंद लोगों को कपड़े बांटे गए और आगे भी बांटे जाते रहेंगे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें