ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंग जनपद के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक स्व. पण्डित रणजीत झा जी के जन्मशती समारोह का शुभारंभ रविवार शाम उनके जयंती की पूर्व संध्या पर "पण्डित रणजीत झा खेल शिखर सम्मान समारोह 2024" से हुआ। स्थानीय नेताजी नगर अवस्थित रणजीत बाबू के पुत्र के आवास "मदन निवास" पर पण्डित रणजीत झा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता रणजीत बाबू की ज्येष्ठ सुपुत्री बिमल नंदिनी ठाकुर ने तथा संचालन कनिष्ठ पुत्र व विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा ने किया।
समारोह का शुभारंभ रणजीत बाबू के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली से हुआ। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं रणजीत बाबू के तृतीय पुत्र सर्वजीत झा "अंतेवासी" ने रणजीत बाबू के बहुआयामी विशाल व्यक्तित्व एवं अमिट कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें युगपुरुष एवं नरोत्तम की संज्ञा देते हुए अपनी शब्द - श्रृद्धांजलि दी। शिखर - सम्मान के तहत सम्मान पाने वालों में कुश्ती में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राहुल कुमार, रौशन कुमार साह, जीत सिंह, लक्ष्मण बेसरा एवं पवन कुमार यादव, कुश्ती सहित आर्म रेसलिंग एवं स्लिंगशॉट में जिला का नाम रौशन करने वाले पियूष कुमार साह तथा स्लिंग शॉट तथा अंकित हांसदा के स्वर्ण पदक विजेता श्यामदेव चौड़े को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यापति सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष परमानंद चौधरी, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ अध्यक्ष सह डोन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह,जिला कुश्ती संघ उपाध्यक्ष आशुतोष झा एवं संयुक्त सचिव आकाश कुमार, रणजीत बाबू की पुत्रवधु डॉ. नूतन झा एवं ज्योति झा व पौत्री नुपूर नंदिनी, डिस्ट्रिक्ट स्लिंगशॉट एसोसिएशन के वरीय सदस्य मुकेश कुमार भारती एवं दयाशंकर के अलावा सुनील कुमार झा, दीपिका झा, अनन्या भारद्वाज, अनिका भारद्वाज एवं संतोष कुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान गायक मनीष कुमार सिंह एवं कौशल किशोर मिश्रा ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से रणजीत बाबू को स्वर - श्रद्धांजलि दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें