ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि उनके द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करके धारूहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उनका ज्ञापन परिवहन विभाग को भेज दिया गया था। अब परिवहन विभाग द्वारा पूर्व विधायक कापड़ीवास को लिखित में सूचित किया गया है कि धारूहेड़ा बस स्टैंड का निर्माण वर्ष 1991 में पांच (5) एकड़ भूमि में किया गया था।
बस स्टैंड धारूहेड़ा के भवन को लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक- 30/11/2018 को कंडम घोषित करने उपरांत मुख्यालय से भवन को तोड़ने की अनुमति प्राप्त होने उपरांत भवन को विघटित कर दिया गया। निदेशक राज्य परिवहन हरियाणा, चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक संख्या- 1095-97/भूमि व भवन दिनांक- 02/11/2023 के द्वारा धारूहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण के लिए ₹ 12,78,01,000 की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसका बजट प्राप्त हो गया है तथा बजट लोक निर्माण विभाग रेवाड़ी को स्थानांतरित कर दिया गया है। पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बताया कि वह जल्द ही धारूहेड़ा व रेवाड़ी बस स्टैंड के निर्माण के लिए परिवहन मंत्री श्री अनिल विज़ से मुलाकात करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें