रेवाड़ी, 14 अक्टूबर। जिले की राजकीय आईटीआई रेवाडी में 16 अक्टूबर को जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । इस रोजगार मेले में बावल, धारूहेड़ा, मानेसर से लगभग 15 कंपनियां हिस्सा ले रही रही है। इन कंपनियों के माध्यम से लगभग 500 बच्चो को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिले का हर बेरोजगार युवा, जिसने आईटीआई कर रखी है, वो इस रोजगार मेले में आ सकते है । इस रोजगार मेले में एक ही स्थान पर छात्र -छात्राओं को अनेक कंपनियों में साक्षात्कार देना का अवसर प्राप्त होगा।
अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप यादव ने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले सभी बच्चे अपना रिज्यूम बनवाकर साथ लाये। सुबह 9 बजे से रोजगार मेले की प्रक्रिया शरू हो जाएगी व दिन भर जारी रहेगी। बच्चो के पास अपनी मनपसंद कंपनियां चुनने का विकल्प रहेगा, जिसमे वो अपनी योग्यता के अनुसार कार्य देख सकते है। इसलिए आईटीआई रेवाडी की प्लेसमेंट ब्रांच की तरफ से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस रोजगार मेले में शामिल हो व अपना भविष्य उज्ज्वल बनाये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें