ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:- जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के सुप्रीमो जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की आज छठी लिस्ट जारी कर दी है, जारी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जारी सूची के अनुसार बरहेट (एसटी) से थॉमस सोरेन, पाकुड़ से विकास गोंड, रांची से प्रेम नायक, सिमडेगा (एसटी) से सुमन कुल्लू, देवघर (एससी) से अंग्रेज दास, झरिया से मो० रुस्तम अंसारी, खूंटी (एसटी) से अनिल कुमार का नाम शामिल है।
Ranchi News: जेएलकेएम ने जारी की छठी लिस्ट 7 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:- जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के सुप्रीमो जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की आज छठी लिस्ट जारी कर दी है, जारी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जारी सूची के अनुसार बरहेट (एसटी) से थॉमस सोरेन, पाकुड़ से विकास गोंड, रांची से प्रेम नायक, सिमडेगा (एसटी) से सुमन कुल्लू, देवघर (एससी) से अंग्रेज दास, झरिया से मो० रुस्तम अंसारी, खूंटी (एसटी) से अनिल कुमार का नाम शामिल है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें