ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट: - विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक में मतदान केंद्रों के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया और आवश्यकतानुसार वाहनों की संख्या निर्धारित की गई। बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान के दौरान बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पोल डे पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की भी जानकारी दी गई। बैठक में बीपीआरओ सुदर्शन कुमार भगत, सेक्टर मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार, राजीव साह, अनुज कुमार झा, अजय कुमार जायसवाल, अजय कुमार हांसदा, श्रीकांत कुमार, निरंजन कुमार, और पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी लोकनाथ भगत, श्रीपद महतो, रवि किसको सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें