ग्राम समाचार जमशेदपुर। जमशेदपुर कोल्हान क्षेत्र में पत्रकारिता से जुड़े दो प्रमुख हस्तियों ने आगामी चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकी है। अन्नी अम्रिता और प्रीतम सिंह भाटिया, दोनों ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं। अन्नी अम्रिता जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रही हैं और पहले ही नामांकन कर चुकी हैं। वहीं, प्रीतम सिंह भाटिया जमशेदपुर पूर्वी से चुनावी दौड़ में शामिल होंगे और आज अपना नामांकन करेंगे।
अन्नी अम्रिता ने अपने चुनाव अभियान के तहत शिक्षा और चिकित्सा जैसे मुद्दों को मुख्य आधार बनाया है और आम जनता से बदलाव की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि यदि जनप्रतिनिधि उनके विश्वास पर खरे नहीं उतरते, तो उन्हें वोट की ताकत से बदल दें।
प्रीतम सिंह भाटिया ने भी अपनी पत्रकारिता के अनुभवों का हवाला देते हुए समर्थन की मांग की है। उनका कहना है कि एक पत्रकार से बेहतर जनप्रतिनिधि कोई नहीं हो सकता, क्योंकि वह समाज की हर स्थिति और जन समस्याओं से परिचित होता है। आज गुरुद्वारा में माथा टेककर वे अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ करेंगे।
दोनों उम्मीदवारों की चुनाव में एंट्री ने जमशेदपुर में राजनीतिक माहौल को और दिलचस्प बना दिया है।
- ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार जमशेदपुर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें