ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उत्पाद अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार आबकारी छापामारी दल ने सोमवार की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछंद एवं सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी में छापामारी कर 90 लीटर विदेशी, शराब 80 लीटर कच्चा स्प्रिट, 400 ढक्कन, विभिन्न ब्रांडों का लेवल लगभग चार सीट, खाली बोतल 5 बोरा, जावा महुआ 1900 किलो, महुआ शराब 180 लीटर जप्त किया।
छापामारी के दौरान घटियारी के मिथुन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गायछंद एवं घटियारी के आठ फरार अभियुक्त जो की अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें