ग्राम समाचार,बोआरीजोर(गोड्डा)। गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र डहुआ सुंदर नदी से अवैध बालू की ढुलाई निरंतर जारी है। दिन के उजाले में ही बालू माफिया मुख्य मार्ग पर बालू गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। यह दृश्य ललमटिया थाना क्षेत्र के बाबूपुर के पास का है, जहाँ से बालू माफिया बेधड़क अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
डहुआ सुंदर नदी से बालू उठाकर इसे मोहनपुर, महागामा थाना, ललमटिया थाना क्षेत्र होते हुए बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर लाया जा रहा है। बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे दो-दो थाना क्षेत्रों को पार करके बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार के पीछे किसका संरक्षण है, यह एक बड़ा सवाल है।
बालू ढुलाई कर रहे चालक ने बताया कि गाड़ी नंबर JH 17Z-2125 महादेवबथान के अनिल मुर्मू का है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा अभी तक कई नदियों का लीज नहीं मिला है, बावजूद इसके डहुआ बालू घाट से बिना चालान के ही बालू उठाव अनवरत चल रहा है।
सरकार एक तरफ कई नदियों को डाक करने की बात कर रही है ताकि राज्य में विकास कार्य बाधित न हो, मगर अभी तक कई नदियों का लीज सरकार द्वारा नहीं मिला है। इस बीच, कई नदियों से अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है, जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें