ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: पुलिस अधीक्षक एसपी गौरव राजपुरोहित ने शुक्रवार को थाना बावल व थाना कसौला का औचक निरीक्षण कर पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना बावल, प्रबंधक थाना कसौला व चौकी इंचार्ज गढ़ी बोलनी के साथ मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने शुक्रवार को थाना बावल व कसौला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकॉर्ड के रजिस्टरों व फाइलों की जांच करने के साथ ही थाने व चौकियों की बैरिक, मैस व मालखाना से लेकर प्रत्येक कमरे की साफ सफाई का भी जायजा लिया। और खामियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण उपरांत क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना बावल, कसौला व चौकी इंचार्ज गढ़ी बोलनी के साथ मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में डीएसपी ट्रैफिक श्री सुरेन्द्र श्योराण, थाना बवाल प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, थाना कसौला प्रभारी इंस्पेक्टर शिव दर्शन, गढ़ी बोलनी चौकी इंचार्ज एएसआई गुलाब सिंह व थाने में तैनात मुंशी व मालखाना मोहरर उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने मीटिंग में सर्वप्रथम कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखे। महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाए।
उन्होंने ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की सभी अपने थाना क्षेत्र में दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे तथा आपराधिक व शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाई करे। सभी थाना प्रभारी पर्यावरण प्रदूषण के मद्देनजर हरियाणा स्टेट पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो, बुलेट पटाखा फोडने वालो व ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने निर्देश दिए की थाना में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करें। शिकायतकर्ता को रसीद देकर, उसका इंद्राज सीसीटीएनएस पोर्टल पर करे। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाए। आपराधिक प्रकार की घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुचें। निरंतर गश्त कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें