ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय शिवपुर अवस्थित आकाश इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा गुरुवार को विद्यापति भवन के सभागार में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत अतिथियों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को जहां पुरस्कृत किया गया वहीं जैक द्वारा आयोजित इंटर आर्ट्स में झारखंड में दसवां स्थान पर रहते हुए डिस्ट्रिक्ट टॉपर बने इंस्टीट्यूट के मेधावी छात्र रवि कुमार को तथा अनुज कुमार पराशर को अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत शिक्षक द्वय प्राणथन चौधरी एवं उनके अनुज माधव चंद्र चौधरी, विभिन्न खेल संघ एवं कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार झा के अलावा शिक्षकों में ब्रजेश कुमार मंडल, नीलेश कुमार, सौरभ कुमार, अमन कुमार, निम्मी कुमारी एवं हर्ष कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन इंस्टीट्यूट के निदेशक आकाश कुमार एवं छात्रा शिखा कुमारी ने बारी - बारी से किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें