ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- चांदनी चौक के निकट दलदली मौजा अवस्थित डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेल संघ सचिव सह जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने नृत्य, गायन एवं अभिनय की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। मंच संचालन गायक जावेद ने किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री झा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यालय के सराहनीय एकेडमिक रिजल्ट की भूरी - भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक लक्ष्मण कुमार, उपनिदेशक मोनिका कुमारी, शिक्षक संतोष कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, डी एन सर, रोहित कुमार एवं पंचालेस जी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें