Godda News: गुरुकुल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय गांधी नगर अवस्थित गुरुकुल डांस एकेडमी में प्रशिक्षु बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजयी प्रतिभागियों को गुरुवार शाम पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार का वितरण बतौर मुख्य अतिथि जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एकेडमी की निदेशक आरती सिंह ने बताया कि बिंदी प्रतियोगिता जिसमे प्रतिभागी को आंखों में पट्टी बांधकर महिला के चित्र पर सही जगह बिंदी लगाने की चुनौती थी के अभिभावक वर्ग में नितेश कुमार पहले स्थान पर, साकेत कुमार दूसरे स्थान पर तथा मनीष रंजन तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं किए आयोजित मूंछ प्रतियोगिता जिसमें आंखों में पट्टी बांध कर दिए गए चित्र में मूंछ बनानी थी, में पहले स्थान पर दिव्यांशा प्रिया, दूसरे स्थान पर प्रियंका कुमारी एवं तीसरे स्थान पर निधि कुमारी रहीं।

दूसरी ओर बच्चों के लिए आयोजित गुपचुप प्रतियोगिता के जुनियर ग्रुप में आदित्य एवं मानवी बराबर अंक के साथ पहले स्थान पर, श्रेयांशी, खुशी एवं यश राज दूसरे स्थान पर तथा शगुन, आद्या भगत व सुयश तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सीनियर ग्रुप में निष्ठा परशुरामका पहले स्थान पर, आयुष दूसरे स्थान पर तथा पीहू श्रीवास्तव एवं नियति परशुरामका तीसरे स्थान पर रहे।चॉकलेट गेम के जुनियर ग्रुप में आदित्य कुमार पहले, खुशी कुमारी दूसरे तथा यशस्विनी व राजश्री तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सीनियर ग्रुप में नियाशा, निष्ठा एवं चिराग पहले स्थान पर, श्रेयांशी एवं राजश्री दूसरे स्थान पर तथा आरव तीसरे स्थान पर रहे। बैलून कप के मॉम्स ग्रुप में ज्योति पांडे पहले स्थान पर, आरती सिंह दूसरे स्थान पर तथा स्नेहा पाठक व ज्योति तीसरे स्थान पर रहे। जबकि पॉप्स ग्रुप में साकेत पहले स्थान पर, नितेश दूसरे स्थान पर तथा मनीष तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर असिस्टेंट कोरियोग्राफर विकास कुमार एवं रूडी के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

अमरेंद्र कुमार सिंह (बिट्टू)

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें