Godda News: पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में महिला के प्रति सुरक्षा को लेकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा का कहना है महिला की प्रति हो रहे अपराध चालक द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने पर अवश्य शिकायत करें।
टोटो ओटो सहित तमाम छोटे बड़े वाहनों पर हेल्पलाइन नंबर चिपक कर लोगों में जागरुक करने हेतु प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। मौके पर गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली , सदर इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, जिले के सभी सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे| कंट्रोल व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9262998682,06422222002, महिला p,s 9431134795*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें