Godda News: गोड्डा कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता 10 से 21 सितंबर तक होगा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के पत्रांक 1761, दिनांक 28/05/24 एवं पत्रांक 3205, दिनांक 30/08/24 के आलोक में जिलास्तरीय खेलो झारखंड 2024 का आयोजन गोड्डा कॉलेज मैदान और गांधी मैदान में 10/09/24 से 21/09/24 तक होना सुनिश्चित हुआ है।
प्रतियोगिता के पहले चरण में गोड्डा कॉलेज मैदान में एथलेटिक्स एवं फुटबाल की स्पर्धाएं होनी है। ज्ञात हो की जिलास्तरीय प्रतियोगताओं में प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राएं ही प्रतिभागिता के लिए पात्र होंगे। सभी प्रतिभागियों को अपने साथ एलिजिबिलिटी फॉर्म, बोनाफाइड सर्टिफिकेट, अभिभावक सहमति पत्र और पिछले वर्ग का अंक पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।
कॉलेज मैदान में ट्रैक मार्किंग में शारीरिक शिक्षा शिक्षको में अजय कुमार राय, बच्चन सिंह, अनंत कुमार यादव, जहीर आलम, जहीर अब्बास, अंजार अहमद, किशोर कुमार ठाकुर, संजय सोरेन, धर्मेंद्र साह, सुशील दास, संतोष कुमार शामिल रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें