ग्राम समाचार न्यूज :: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू। पहले दिन रेवाड़ी और कोसली से एक एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रेवाड़ी से आजाद उम्मीदवार पर्यावरण मित्र शिशुपाल यदुवंशी शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करने सचिवालय पहुंचे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई। रेवाड़ी में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही आज पहले दिन पार्टी से अलग एक निर्दलीय उम्मीदवार शिशुपाल यदुवंशी ने रेवाड़ी विधानसभा से पंचायती उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। गुरुवार को बहुत बड़े जन समर्थन काफिला लेकर डीजे के साथ पर्यावरण मित्र आजाद उम्मीदवार शिशुपाल यदुवंशी अपने कार्यालय से दल बल के साथ नामांकन दाखिल करने रेवाड़ी पहुंचे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर फूलमाला पहनाकर शुभकामना और जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पर्यावरण मित्र निर्दलीय उम्मीदवार शिशुपाल यदुवंशी ने कहा कि वे एक पंचायती उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में खड़े हुए हैं। शहबाजपुर और पदैयावास दो गांव की पंचायत ने उन्हें संयुक्त रूप से उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। बड़ी बात यह है कि जिस प्रकार शिशुपाल यदुवंशी ने नामांकन के समय भीड़ जुटाकर जो शक्ति प्रदर्शन किया उसने विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए शिशुपाल ने कहा कि वे मुख्यत: तीन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुंकि वे पर्यावरण मित्र है इसलिए पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने की कोरोना काल का एक दौर ऐसा आया था जिस समय ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई थी। ऑक्सीजन के सिलेंडर भी नहीं मिल रहे थे। इसलिए पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करना बहुत जरूरी है। इस प्रकार जिस तेजी से जल का दोहन हो रहा है उस जल का स्तर काफी नीचे चला गया है खुद उनके गांव में 140 फीट जमीन के नीचे पानी का स्तर चला गया है इसलिए जल संरक्षण बहुत अनिवार्य है। तीसरा युवाओं की रोजगार से जुड़ा मुद्दा है क्योंकि आज पढ़ा लिखा शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहा है किसी भी सरकार का उनकी और कोई ध्यान नहीं है अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले के औद्योगिक क्षेत्र बावल में साढ़े तीन हजार छोटे बड़े उद्योग है लेकिन उनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार तक नहीं है जबकि सरकार स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार के दावे करती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण और युवाओं को आध्यात्मिक रूप से जोड़कर हम एक नए राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन तीन महत्वपूर्ण कार्यों के अलावा अपने घोषणा पत्र में उन्होंने 22 कामों का वायदा किया है जिन्हे होते ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। प्रत्याशी शिशुपाल ने कहा कि कोविड के समय कोई नेता विधायक मंत्री सांसद मदद के लिए नहीं आया। गांव के लोगों ने ही अपने स्तर पर कोरोना मरीजों की सहायता कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। जिसके बाद गांव शाहबाजपुर पदैयावास की पंचायत ने सामूहिक रूप से फैसला कर उन्हे चुनाव में उतारा है। इस मौके पर शाहबाजपुर और पदैयावास गांव के सरपंच प्रतिनिधियों और आसपास के गांव के ग्रामीणों ने नामांकन रैली में पहुंचकर चुनाव में अपना भरपूर सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच मनोज यादव, सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र, ब्लॉक समिति मेंबर गोविंद सिंह जहरी, नवीन यादव एडवोकेट, सतबीर यादव, राम अवतार, रामचंद्र, मुकेश, प्यारे लाल यादव, हितेश, राकेश, सचिन नमो नारायण सहित संतरा, नीलम, गीता, पूनम यादव समेत बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं उपस्थित रही।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो गुरूवार 12 सितंबर तक जारी रहेगी। नामांकन के पहले दिन गुरूवार को रेवाड़ी से निर्दलीय उम्मीदवार शिशुपाल यदुवंशी और कोसली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नवल सिंह ने राईट टू रिकॉल पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। रेवाड़ी तथा कोसली रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन प्राप्त किया। बावल व रेवाड़ी विधानसभा से पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र गुरूवार 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। प्रदेश में मतदान शनिवार 5 अक्टूबर को होंगे और चुनाव के नतीजे मंगलवार 8 अक्टूबर को आएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें