भारत विकास परिषद् रेवाड़ी की सभी शाखाओं की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षको के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सतीश पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमे शाखाओं से 34 शिक्षको को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री प्रदीप जी जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हमारे देश में गुरुओं के महत्व और असली में गुरु के दायित्वों का बोध करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी समर्पणनंद जी महाराज (दड़ौली आश्रम) जी ने आज के समय में समाज, परिवार, शिक्षार्थियो एवम शिक्षकों के लिए करणीय कार्यों एवम व्यवहार के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री वी पी यादव चेयरमैन हरियाणा शिक्षा बोर्ड एवम श्री लक्ष्मण यादव विधायक कोसली ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ आर बी यादव ने, मंच संचालन जिला सचिव श्री परमजीत जी ने किया एवम जिला अध्यक्ष श्री मुकेश जी ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम में सभी शाखाओं (रेवाड़ी शाखा, विवेकानंद शाखा, श्रीराम युवा शाखा) के शिक्षको के साथ साथ मोहन गोयल, श्री रमेश सचदेवा जी, दिनेश सैनी, अतुल बत्रा, जीतेश अग्रवाल, श्री प्यारेलाल जी, Dr दीपक यादव, डॉक्टर नीरज, सुनील, नरेश, संजीव, एडवोकेट राजीव डाटा, प्रशांत एवम अन्य गणमान्य दायित्वधारी व सदस्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें