जिला पावर लिफिटंग एसोसियेशन द्वारा द्वितीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 24 अगस्त को गढ़ी बोलनी रोड स्थित तथा मनचंदा सोसायटी के पास SET GYM सैट जिम पर करवाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला पावर लिफिटंग एसोसियेशन के अध्यक्ष किरणदीप ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, मास्टर्स तथा पुरुष एवं महिलाओं का मुकाबला विभिन्न वजन वर्गों में करवाया जाएगा और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मैडल ईनाम स्वरूप भेंट किए जायेंगे। साथ ही आगामी 7 से 8 सितम्बर को गुरूग्राम में होने वाली राज्य स्तरीय बैंच प्रैस प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। 24 तारीख को होने वाली प्रतियोगिता में सुबह 8 से लेकर 10:30 बजे तक खिलाड़ियों का वजन वर्ग किया जाएगा। तत्पश्चात् एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मैडल भेंट करके प्रोत्साहित किया जाएगा।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : द्वितीय जिला बैंच प्रेस प्रतियोगिता 24 अगस्त को होगी :: किरणदीप सिंह
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें