Godda News: आपकी तस्वीर बदलने में वे लोग इतने उदासीन क्यों- परिमल ठाकुर




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- समाजसेवी सह गोड्डा विधानसभा के भावी प्रत्याशी परिमल ठाकुर क्षेत्र दौर के क्रम में बसंत राय प्रखंड के मेदनीचक में ग्रामीणों के बीच पहूंचे और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने उनके समक्ष समस्याओं का पिटारा खोल दिया जिसमें सड़क की मरम्मती, नाली का निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण की बात रखी ताकि महिलाएं खेतों में जाने से बचे, गांव का सड़क नाला में तब्दील हो गया है फलत: वहां पर एक पुलिया बनवाने की जरूरत को रखा ताकि लोग आराम से सड़क के आर पार हो सके आदि समस्या भरा हुआ था। ग्रामीणों ने सिंचाई सुविधाविहीन खेतों के बारे में भी बताया और कहा कि हमारी खेती भगवान के भरोसे ही चलती है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि आपका एक महत्वपूर्ण वोट से पाकर  आपके जनप्रतिनिधियों की तकदीर बदल गई मुझे बहुत हैरानी हो रही है की आपकी तस्वीर बदलने में यह लोग इतने उदासीन क्यों हैं? मौके पर मोहम्मद इकरामुल हक, चिंता रविदास, रुदल राय, अजीम आलम, अधिक रविदास, महेंद्र राय, मोहम्मद मुर्शीद, कुलदीप राय, श्रवण रविदास आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें