Godda News: रेनबो ने दी विभूतियों को स्वरांजलि



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  रेनबो म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित व इवेंट इलेक्ट्रिक स्कूटी तथा द थेरेपिस्ट द्वारा प्रायोजित "स्वरांजलि" संगीतमयी संध्या के तहत बुधवार को गायक कलाकारों ने जहां पुण्यतिथि के मौके पर स्वर सम्राट मो. रफी को, जयंती के अवसर पर उपन्यास सम्राट प्रेमचंद को, शहादत दिवस पर सरदार उधम सिंह को तथा कारगिल के अमर शहीदों को गीतों के माध्यम से स्वरांजलि दी वहीं निदेशिका आरती सिंह के नेतृत्व में गुरुकुल डांस एकेडमी के बच्चों एवं डॉल्फिन की गार्गी ने अपने मनमोहक नृत्य से कारगिल विजय का स्मृति जश्न धूमधाम से मनाया। स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव तथा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला खेल एवं कला - संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि सूरज कुमार सिंह, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", ज्ञानस्थली के निदेशक समीर कुमार दुबे, डोन बोस्को स्कूल निदेशक अमित राय, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, रेनबो के अध्यक्ष सुरजीत झा व सचिव मनीष कुमार सिंह, वरीय पत्रकार चांद चौबे, पत्रकार अमन राज, दुमका जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी दुमका के सचिव संदीप कुमार जय, इवेंट इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं द थेरेपिस्ट के प्रोपराइटर सुभाष चंद्र दास, वरीय पूर्व क्रिकेटर अमित बोस, रेनबो के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, अमित सिंह, संयुक्त सचिव दया शंकर एवं नीतीश आनंद, सदस्य पूनम रंजन, मुकेश चौधरी, ऋषितोश झा, राहुल कुमार, अनंत तिवारी, सचिन कुमार झा, मिथिलेश चौधरी, मुकेश कुमार, चंद्रशेखर झा, किरण कुमारी एवं कवि शैलेंद्र राम सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी श्रोता एवं दर्शक उपस्थित थे। एसडीओ श्री उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि गोड्डा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में जितनी जीवंत है उतनी झारखंड की कोई और जिला नहीं। डीएसओ डॉ. महतो ने भी कहा की किसी क्षेत्र की सर्वांगीण तरक्की का पैमाना है वहां की कला - संस्कृति और खेलकूद की स्थिति। कार्यक्रम के दौरान मनीष कुमार सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, कुमार विकास, अंकिता दूबे, अपराजिता रॉय, शगुन, ब्रजेश कुमार मंडल, मो. शाहबाज, मो. कालू, मो. राज के अलावा बाल गायक आदित्य रॉय एवं दुवंश ने अपने बेहतरीन गायन से देर रात तक श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करते हुए मंच से जोड़े रखा। कार्यक्रम के दौरान स्थापित परंपरानुसार गीत एवं संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मनीष कुमार सिंह, कौशल किशोर मिश्रा एवं मो. कालू को ट्राफी एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ उद्घोषक राजीव कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें