ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- इन दिनों एक बार फिर पथरगामा चौक स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर कूड़ेदान में बदल गया है l दिनभर मंदिर परिसर में सब्जी मंडी लगी रहती है l उसका कूड़ा कचरा भी मंदिर के परिसर में ही डाकघर के बगल में डाल दिया जाता है l कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं रहने के चलते अगल-बगल के रहने वाले अपने घर के तमाम कूड़ा, कचरा, जूठन आदि यहीं पर फेंक दिया करते हैं, जिसके चलते यहां कचरे का अंबार लगता जा रहा है l अब इसे जानबूझकर कहें अथवा मजबूरी बस लोगों ने बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर को कूड़ेदान में बदल दिया है l कूड़ा कचरा फेके जाने के चलते मंदिर की पवित्रता तो भंग होती ही है साथ ही दुर्गंध भी पसरा रहता है l पूर्व थाना प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा कचरा फेक जाने की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए खुद के प्रयास से जेसीबी के सहारे सारे कचरे को हटवाया गया और गंगाजल छीट कर पवित्र करवाया गया था l जब तक वह पथरगामा में रहे तब तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु उनके यहां से जाते ही फिर से कचरा फेंक जाना शुरू हो गया l अब आलम यह है की फेंके जाने वाला कचरा अंबार का रूप लेते जा रहा है l इस बाबत जब मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह सार्वजनिक मंदिर है सबको इसकी पवित्र के बारे में सोचना चाहिए l लोगों को चाहिए कि यहां पर कचरा नहीं फेंका जाए l लोगों को मना करने पर विवाद बढ़ जाएगा इस कारण हम चुप नहीं है चुप इसलिए हैं की मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है l जीर्णोद्धार होते ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा l बस समय का इंतजार हैl
Pathargama News: कूड़े दान में बदला पथरगामा बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- इन दिनों एक बार फिर पथरगामा चौक स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर कूड़ेदान में बदल गया है l दिनभर मंदिर परिसर में सब्जी मंडी लगी रहती है l उसका कूड़ा कचरा भी मंदिर के परिसर में ही डाकघर के बगल में डाल दिया जाता है l कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं रहने के चलते अगल-बगल के रहने वाले अपने घर के तमाम कूड़ा, कचरा, जूठन आदि यहीं पर फेंक दिया करते हैं, जिसके चलते यहां कचरे का अंबार लगता जा रहा है l अब इसे जानबूझकर कहें अथवा मजबूरी बस लोगों ने बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर को कूड़ेदान में बदल दिया है l कूड़ा कचरा फेके जाने के चलते मंदिर की पवित्रता तो भंग होती ही है साथ ही दुर्गंध भी पसरा रहता है l पूर्व थाना प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा कचरा फेक जाने की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए खुद के प्रयास से जेसीबी के सहारे सारे कचरे को हटवाया गया और गंगाजल छीट कर पवित्र करवाया गया था l जब तक वह पथरगामा में रहे तब तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु उनके यहां से जाते ही फिर से कचरा फेंक जाना शुरू हो गया l अब आलम यह है की फेंके जाने वाला कचरा अंबार का रूप लेते जा रहा है l इस बाबत जब मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह सार्वजनिक मंदिर है सबको इसकी पवित्र के बारे में सोचना चाहिए l लोगों को चाहिए कि यहां पर कचरा नहीं फेंका जाए l लोगों को मना करने पर विवाद बढ़ जाएगा इस कारण हम चुप नहीं है चुप इसलिए हैं की मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है l जीर्णोद्धार होते ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा l बस समय का इंतजार हैl
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें