ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक राम विनय कुमार सिंह ने चिलकारा के समीप नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाला स्प्रीट किया जप्त। स्पिरिट एक बड़े से जार में भरकर बालू के ढेर पर फेंका हुआ था l जानकारी के अनुसार गत गुरुवार की रात्रि खरियानी के पाइप लाइन के पास एक बड़ी सी चार दिवारी वाले के घर में छापामारी कर 2204 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार तथा दो ट्रक को जप्त किया था जिससे शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है l पथरगामा पुलिस की कार्रवाई के बाद जो भी लोग अवैध शराब के धंधे में शामिल थे वे अपने घर से नकली अंग्रेजी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान निकाल कर बाहर फेंक रहे हैं।
स्पीरिट जप्त किया जाने के बाद एक सवाल उठने लगा है कि इस क्षेत्र में कहीं ना कहीं नकली अंग्रेजी शराब गुपचुप तरीके से बनाया जा रहा था अथवा बनाए जाने की तैयारी चल रही थी l इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने कहा कि यदि किसी प्रकार की किसी को सूचना मिले तो अविलंब प्रशासन को सूचित करें। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। अवैध शराब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब बनाने वाले सीधे जेल जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें