|
पेयजला पूर्ति क्षतिग्रस्त पाइप से बहता हुआ पानी |
ग्राम समाचार, दुमका। सरकारी तंत्र व सरकारी विभाग लोगों की सुख सुविधाओं के लिए उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं धरातल पर लाती है. उन्हें लगता है कि इन जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें सहूलियत होगी लेकिन कुछ असामाजिक तत्व लोगों की इन सुख सुविधाओं में खलल डालते हैं. ताजा मामला मसलिया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र कठलिया पंचायत के सीतपहाड़ी गांव के पास का है. जहां इस गांव के सीतपहाड़ी मकरामपुर सड़क के किनारे पहाड़ी के नीचे असामाजिक तत्वों के द्वारा पेय जलापूर्ति पाइप को क्षतिग्रस्त कर लीकेज कर दिया गया है जिससे विगत 12 दिनों से लगातार पानी बह रहा है. देखकर यह प्रतीत होता है कि यह कार्य किसी समाज के प्रथम भ्रष्ट लोगों का है जिन्होंने पत्थर से मार मार कर पर लोहे के पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बहरहाल जब-जब ग्रामीणों के लिए मकरामपुर जलापूर्ति से पानी छोड़ा जाता है तब तब यहां पानी बर्बाद हो रहा है. इस संदर्भ में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कन्या अभियंता मुकुल कुमार से बात करने पर बताया कि जल्द ही जलापूर्ति पाइप को बंद करवा दिया जाएगा विभाग पानी की बर्बादी नहीं होने देगी.
क्या कारण है पाइप लीकेज करने का : - दरअसल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पूर्व में बिछाए गए जलापूर्ति पाइप को जमीन के अंदर ढाका नहीं है. जिस कारण पाइप बाहर में ही दिख रहा है जिससे असामाजिक तत्व आसानी से पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पाइप भूमि के अंडरग्राउंड रहता तो शायद ऐसा करने में और असामाजिक तत्व सफल नहीं होता. जलापूर्ति का पाइप को ढक देना चाहिए था.
रिपोर्ट ग्राम समाचार
Editor -
केसरीनाथ यादव, दुमका
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें