राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक व रेवाड़ी चैम्बर आफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अमित स्वामी ने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा स्वरूप होते हैं जो विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों के लिए आशा की किरण बनते हैं और उनके सामान्य और गंभीर रोगों का उपचार कर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं।
साथ ही उन्होंने भारत रत्न डॉ. बिधान चन्द्र राय को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया और इस पेशे में एक आदर्श स्थापित किया। हालांकि वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी चुने गए और उनका जन्म दिवस और पुण्य तिथि 1 जुलाई को ही होती है जिस दिन सन 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। अमित स्वामी ने कहा कि हाल ही में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त था तब डाक्टरों व उनकी टीम ने कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सबसे अहम भूमिका निभाई और बहुत से लोगों का जीवन बचाया। डाक्टर देश की समाजसेवा प्रणाली की रीढ़ की हड्डी है। डाक्टर सदैव अपने मरीजों के विभिन्न रोगों से बचाने के लिए समर्पित प्रयास करते हैं। डाक्टर समाज के वास्तविक नायक हैं जो हर सम्भव सेवाएं देने और मरीजों का जीवन बचाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध होते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें